¡Sorpréndeme!

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अटेंडर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

2022-09-04 37 Dailymotion

उज्जैन: आगर रोड स्थित आरडी गार्डी अस्पताल मे डॉक्टर और गार्ड द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो हुआ है जिसमें डाक्टर सहित करीब चार पांच लोग एक युवक को चोर बताकर पीट रहे है। जबकि वीडियो बनाने वाले ने बताया की जिस युवक के साथ मारपीट की गई वो मरीज का अटेंडर था और उसका विवाद गार्ड के साथ एंट्री पास को लेकर हुआ था।