बिहार में एक बार फिर अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी हैं। गुरुवार (2 सितम्बर) को पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को लाठियों से जमकर पीटा। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों के जख्मी होने व एक लड़की के बेहोश होने की बात सामने आई है।