himachal प्रदेश के kangra जिले में heavy rain ने फिर कहर बरपाया है। dharamshala के साथ लगते khaniyara क्षेत्र में बारिश के बाद नाले में flood आ गई। इससे बड़ी मात्रा में debris कई घरों और दुकानों में घुस गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई मकानों, दुकानों व गाड़ियों को क्षति पहुंची है। इसके अलावा सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एक मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि cloud burst से यह तबाही हुई है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आया। दहशत में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।