¡Sorpréndeme!

RSS करवाना चाहता था देशभर में Bomb Blast, RSS के पूर्व प्रचारक का खुलासा, कांग्रेस ने साधा निशाना

2022-09-01 1 Dailymotion

"मुंबई के संघ प्रचारक रहे यशवंत शिंदे के एक वीडियो से बवाल मच गया है. नांदेड़ की एक अदालत में हलफ़नामा दायर करते हुए साल 2006 के पटबंधरे नगर बम विस्फोट मामले में गवाह बनने के लिए कहा है.

5 अप्रैल 2006 को नांदेड़ के पटबंधरे नगर में एक धमाका हुआ था. बम बनाते हुए हिमांशु पांसे और कोंडावर की मौत हुई थी. शुरुआती जांच में पुलिस में कहा गया था कि ये पटाखा विस्फोट था लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ये विस्फोट बम बनाते समय हुआ था."

#Nanded #RSS #BJP #YashwantShinde #BJP