¡Sorpréndeme!

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश बिजली सरप्लस और ऊर्जा नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य

2022-09-01 1 Dailymotion

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश बिजली सरप्लस और ऊर्जा नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य
#himachalpradesh #energypolicy #electricitysurplus #voiceofbharat
हिमाचल प्रदेश बिजली सरप्लस और ऊर्जा नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। जल विद्युत दोहन में संयुक्त क्षेत्र में 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना को भी मुख्य रूप से जोड़ा। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बना जिसने वर्ष 2006 में अपनी ऊर्जा नीति बनाई। प्रदेश के सभी जलविद्युत परियोजनाओं में एलएडीएफ (स्थानीय क्षेत्र विकास निधि) शुरू किया,जो देश में अपनी तरह की एक अनूठी पहल थी। हाल ही में सरकार ने अपनी स्वर्णिम ऊर्जा नीति 2021 पारित की है। इसमें कई प्रकार के नए प्रावधान किए गए है।