#akhileshyadav #hariyananews #bhupendrasinghhudda #ncrbreport2021
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े गिनाते हुए योगी सरकार पर हमला किया। सपा मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अखिलश यादव ने कहा कि कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन है। प्रदेश में भय का वातावरण है, दंगाई सरकार में पहुंच गए हैं।