¡Sorpréndeme!

BJP नेता Seema Patra को पुलिस किया गिरफ्तार, Jharkhand से भागने के फिराक में थी

2022-08-31 29 Dailymotion

8 साल से नौकरानी को प्रताड़ित करने वाली रिटायर्ड IAS की पत्नी और निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार होने की कोशिश में थी, उससे पहले अरगोडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पिछले दो दिनों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने सीमा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सीमा को 12 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

#SeemaPatra #BJP #Jharkhand #Maid #BJPLeader #Sunita #HWNews