¡Sorpréndeme!

घर-घर विराजे विघ्नहर्ता, शहरों में सजे पंडाल, गणपति बप्पा की जय-जयकार

2022-08-31 3 Dailymotion

आगरा-मथुरा समेत पूरे ब्रज में गणेश उत्सव की धूम है। बुधवार को गणेश चतुर्थी पर घर-घर भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना हुई। शहरों में जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं। आगरा के सदर बाजार स्थित नौलक्खा में श्री मंगल मूर्ति सेवा समिति द्वारा 24 फुट ऊंचे इको फ्रेंडली गणेश जी की स्थापना की गई है। शहर के बल्केश्वर में भी पंडाल सजाया गया है, जहां गणेश जी की विशाल प्रतिमा को विराजमान किया गया है।