¡Sorpréndeme!

Chhattisgarh political crisis: छत्तीसगढ़ की राजनीति में हुई नींबू-मिर्ची की एंट्री । Hemant Soren

2022-08-31 7 Dailymotion

#chhattisgarh #bhupeshbaghel #hemantsoren
छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब नींबू-मिर्ची की एंट्री हुई है। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि हर थाने में नींबू-मिर्ची टांग देना चाहिए। पुलिस से अपराध कम नहीं हो रहा है, तो कम से कम इस टोटके से अपराध में कुछ कमी आए। दरसअल, भाजपा नेताओं का यह बयान उस समय आया है, जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग की समीक्षा बैठक में जुआ, सट्टा और अवैध काम करने वालों की सूची सार्वजनिक कर दी थी।