¡Sorpréndeme!

Madhya Pradesh में भी एकतरफा आशिक ने लड़की को चाक़ू से मारा, Seema paatra गिरफ्तार, Nitish Kumar

2022-08-31 2 Dailymotion

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में झारखंड जैसा मिलता-जुलता मामला सामने आया है. बांगरदा गांव में एक शख्स (चौकीदार) ने एकतरफा प्यार में 20 वर्षीय आदिवासी लड़की के घर में घुसकर उस पर चाकू से कई वार किए. जानकारी के मुताबिक लड़की पर चौकीदार बबलू (उसकी उम्र का एक आदिवासी आदमी) ने तब हमला किया था, जब लड़की और उसकी बहन घर में ही मौजूद थे. कहा ये जा रहा है कि लड़की ने शख्स के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. लड़की के गले और हाथ में गहरे घाव होने की वजह से हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल फरार चौकीदार बबलू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.


#GaneshChaturthi #SeemaPatra #BJP #MadhyaPradesh #Bihar #NitishKumar #HWNews