¡Sorpréndeme!

पद संभालते ही नए CJI UU Lalit ने बुलाई Full Court Meeting, जानें क्या है अहमियत

2022-08-30 14 Dailymotion

New CJI UU Lalit: कार्यभार संभालने के कुछ घंटों के अंदर ही भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) यू यू ललित (UU Lalit) ने शनिवार को पूर्ण न्यायालय (Full Court Meeting) की एक बैठक बुलाई। आखिर ये फुल कोर्ट मीटिंग क्या है, ये क्यों बुलाई जाती है और पद संभालते ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को क्यों इस बैठक को करने की जरूरत महसूस हुई। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में इन्हीं सवालों का जवाब खोजने की कोशिश करेंगे।