¡Sorpréndeme!

Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिराए जाने से प्रदूषण का लेवल बढ़ा, बारिश से राहत

2022-08-30 56 Dailymotion

नोएडा में ट्विन टावर (Noida Twin Tower Demolition) गिराए जाने के बाद से वहां धूल की मोटी परत जम गई है... पेड़ - पौधे भी मिट्टी से ढक गए थे... हवा में शामिल धूल के कण वहां रह रहे आस-पास के लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहा था.... टावर गिरने से पहले नोएडा के सेक्टर-93 ए में हवा में पीएम 2.5 का लेवल 108 दर्ज किया गया था... जो टावर गिरते ही देर शाम तक 676 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था... इस बचाव के लिए 50 लाख लीटर पानी का छिड़काव किया जा चुका था लेकिन इससे कोई राहत नहीं था...