¡Sorpréndeme!

भोपाल के आर्टिस्ट का अनूठा प्रयास, पर्यवारण संरक्षण के लिए बनाई भगवान गणेश की ईकोफ्रेंडली प्रतिमा

2022-08-30 25 Dailymotion

BHOPAL. तस्वीरों दिख रही भगवान गणेश की यह सुंदर प्रतिमा भोपाल के मूर्तिकार रवि यादव ने बनाई है...इस प्रतिमा की खास बात यह है कि इसे बनाने में किसी भी तरह के कृत्रिम रंगों की जगह साबूदाने और काली मिर्च का इस्तेमाल किया गया है....रवि का कहना है कि ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाने के पीछे उनका मकसद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है....