¡Sorpréndeme!

Twin Tower Demolition के बाद इलाके में धूल और मलबा, लोग बोले बड़ी आसानी से हो गया सब कुछ

2022-08-30 3 Dailymotion

Twin Tower Demolition:नोएडा में 100 मीटर ऊंचे सुपरटेक ट्विन टावरों (Supertech Twin Tower) का विध्वंस 28 अगस्त को सफलतापूर्वक कर दिया गया... इसे गिराए जाने के बाद आसपास के इलाके में धूल और मलबे के पहाड़ बन गये हैं... अपेक्स (32 मंजिला) और सेयेन (29 मंजिला) टावरों को गिराए जाने से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा बचा है... जिसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे... सुरक्षित तोड़फोड़ के बाद आसपास के टावरों में रहने वाले लोगों ने प्रशासन के काम पर संतोष जताया है...