ग्वालियर, 29 अगस्त। हाथों में झीका लिए हुए लोकगीत मंडली के साथ शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नजर आए। यह नजारा ग्वालियर का था जहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लोकगीत मंडली के साथ झीका बजाते हुए नजर आए। लोक गीत मंडली लोक गीत गा रही थी और प्रदुमन सिंह तोमर झीका बजा रहे थे।