¡Sorpréndeme!

Mukhtar Ansari की बीवी Afsha के खिलाफ Lookout Notice, बेटे Abbas की कुर्की के आदेश

2022-08-29 40 Dailymotion

Mukhtar Ansari Family in trouble: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के माफिया तत्वों पर सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद यूपी पुलिस (UP Police) ने जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। मुख्तार की बीवी अफ्शां अंसारी (Afsha Ansari) और बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पर एक्शन जारी है। अफ्शां के खिलाफ लुक आउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया जा चुका है। जबकि अवैध असलहे के केस (Illegal Ammunition Case) में लगातार छापेमारी के बाद भी हाथ ना आने वाले अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हो चुका है।