आपदा से हुये नुकसान का जायजा लेने आई है केंद्रीय टीम| भारी बारिश में चक्की पर बना रेलवे पुल को नुक्सान हुआ था| पठानकोट को जोड़ने वाले सड़क पुल को भी पहुंचा है नुकसान| आपदा प्रभावित चक्की पुल का जायजा लिया..