भोपाल, 28 अगस्त। अक्सर लोग ट्रेन चलने के बाद ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां प्लेटफार्म नंबर एक पर खाने पीने का सामान लेने उतरे यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और पैर फिसलने से गिर गया। गनीमत रही कि पास में आरपीएफ का जवान खड़ा था, जिसकी सतर्कता से यात्री की जान बच गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद आरपीएफ जवान जेपी कटारे की सभी अधिकारी प्रशंसा कर रहे हैं।