¡Sorpréndeme!

BIHAR NEWS: DSP बनकर महिला कॉन्सटेबल ने दी मिसाल। BPSC EXAM

2022-08-27 34,853 Dailymotion

#dsp #constebal #biharnews #bpscnews
पुरानी कहावत है जहां चाह है, वहां राह है. इस कहावत को साबित किया है बिहार के बेगूसराय जिले के पुलिस लाइन में तैनात बिहार पुलिस की कॉन्स्टेबल बबली कुमारी ने. सात महीने की बच्ची की मां बबली कुमारी ने कॉन्स्टेबल से डीएसपी तक का सफर तय कर लिया है. बबली कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग यानी बिहार सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पारकर अब पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी बनने जा रही हैं.