¡Sorpréndeme!

Sonali Phogat Death: 40 साल से ऊपर के भारतीयों को रखना चाहिए दिल का ख्याल, मानें डॉक्टर की सलाह

2022-08-27 6 Dailymotion

Sonali Phogat Death: 41 साल की सोनाली फोगट एक फेमस टिक टॉक स्टार होने के साथ ही बिग बॉस प्रतियोगी और भाजपा नेता भी थीं... हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगट की मौत हो गई... बेचैनी होना - सीने में दर्द उठना युवा लोगों की बढ़ती सूची में जोड़ना है... विशेष रूप से वे जो एक फिट और क्यूरेटेड जीवन शैली को बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं, जो या तो दिल का दौरा या कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ रहे हैं... यह स्थिति हमे क्या समझाती है? क्या इसका मतलब यह है कि हर भारतीय को नियमित दिल की जांच जल्दी करानी चाहिए?