रुद्रप्रयाग में पुल टूटने से ग्रामीणों के सामने आवाजाही की समस्या है। घरड़ा गांव में बारिश के वजह से बरसाती नदी उफान पर बह रही है, नदी पर बना पुल आपदा की भेंट चढ़ गया है ऐसे में लोग नदी पर एक पेड़ डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
ये भी देखें : https://www.youtube.com/watch?v=JxSaJUNkVa8