¡Sorpréndeme!

बढ़ रहा संक्रमण तो हो रही रिकवरी भी

2022-08-27 507 Dailymotion

जिले में 223 गायों में फैला संक्रमण, 43 हुई रिकवर
एक और गाय की हुई मौत
प्रतापगढ़. जिले में गत दिनों से गायों में लंपी संक्रमण की संख्या बढकऱ 223 हो गई है। वहीं अब रिकवर का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक 43 गायें रिकवर हो गई है। इसके साथ ही गोट