¡Sorpréndeme!

Congress से अलग हुए Ghulam Nabi Azad, 2013 की घटना को लेकर 2022 में Rahul Gandhi से क्यों हुए नाराज़

2022-08-26 153 Dailymotion

सोशल मीडिया पर आपको कई धुरंधर मिल जाएंगे जो खबर आते ही मीम बनाने शुरू कर देते हैं. अब गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस से इस्तीफा क्या दिया सोशल मीडिया पर ऐसे ही किसी धुरंधर ने लिख दिया कि गुलाम नबी कांग्रेस से आज़ाद हो गए. खबर ये है कि करीब 50 साल तक कांग्रेस के साथ रहे आज़ाद ने चार पन्ने का लेटर लिखा है और इस लेटर में 2013 में हुई घटना का दर्द उन्हें 2022 में उठा है. पार्टी के साथ अपना इतिहास बताते हुए उन्होंने कोई नई बात नहीं कही है. वही पुराना राग है कि राहुल गांधी ने पार्टी को बर्बाद कर दिया. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये हैं कि 2013 की वो कौन सी घटना है जिससे गुलाम नबी 10 साल बाद आहत हुए हैं और सबसे बड़ा सवाल अब कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज़ाद साहब आगे क्या करेंगे...अगर आपको ये सब जनाना है तो देखिए Uncut का ये #BinMangaGyan.