छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद संतोष पिल्ले ने भाजपा पार्षद गगन आईच को सवालों पर टिप्पणी करने पर निगम की सामान्य सभा में थप्पड़ जड़ दिया। सामान्य सभा में भाजपा पार्षद शिव वर्मा के द्वारा डीजल खर्च एवं वाहनों के किराए को लेकर सवाल किया गया। जिस पर कांग्रेस पार्षद भाजपा पार्षद की टिप्पणी पर बौखला गए।
#राजनांदगांव #nigamrajanandagaon, #chhattisgarh #rajnandgaonNigamhangama