¡Sorpréndeme!

नदी पर नहीं बना कोई पुल, कई सालों पहले हुआ क्षतिग्रस्त, पानी में उतरकर स्कूल जाते हैं बच्चें

2022-08-26 1 Dailymotion

ग्राम सरसवाही में स्कूल के बच्चें जान हथेली में रख घुटने तक पानी से होते हुए स्कूल पहुंच रहें हैं। तीन गांव बरतराई, ददरौडी, कोडार से आते हैं बच्चे। वैकल्पिक मार्ग नहीं होने की वजह से इसी बरुहा नदी के गहरे पानी से होकर स्कूल पहुंच रहे है, जो बेहद खतरनाक है।