¡Sorpréndeme!

खातेगांव में आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों का रिश्वत कांड उजागर, देखें वीडियो

2022-08-26 3 Dailymotion

DEWAS. यह तस्वीरें खातेगांव में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों (Anganwadi supervisor) की है...दोनों ना सिर्फ रिश्वत (bribe) की मांग कर रही है...बल्कि फरियादी पर दबाव बनाती हुई भी दिखाई दे रही है...फिलहाल इस मामले की शिकायत नहीं हुई लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में बवाल मच गया है..... उधर महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने वीडियो सामने आने के बाद सुपरवाइजर अमिता जाट को निलंबित कर दिया है...और एक सुपरवाइजर को नोटिस दिया है...