¡Sorpréndeme!

गांव की प्यास बुझाने वाला हैंडपंप इस वजह से उगल रहा था आग

2022-08-26 20 Dailymotion

Chhatarpur. क्या हो जब अचानक हैंडपंप एक साथ आग और पानी उगलने लगे...ऐसा ही एक वीडियो बकस्वाहा के कछार गांव से सामने आया...जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया...यह हैंडपंप लगाया तो पानी पीने के लिए था...लेकिन अचानक इसमें से आग निकलने लगी....इस घटना के बाद गांव वाले दहशत में आ गए...और यह नजारा देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई....आईए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ...