¡Sorpréndeme!

शराब के नशे में युवती ने मचाया बवाल, पुलिस को भी दे डाली धमकी

2022-08-25 21 Dailymotion

JABALPUR. वीडियो जबलपुर के सदर चौपाटी (Sadar Chowpatty) इलाके का है...जहां शराब के नशे में चूर युवती ने जमकर हंगामा (Drunk woman ruckus) किया...मौके पर मौजूद व्यपारियों ने युवती की शिकायत पुलिस से कर दी...जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवती उलझ गई....युवती ने पुलिसकर्मी से बदतमीजी करते हुए धमकी तक दे डाली....घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (viral) हो रहा है.....