¡Sorpréndeme!

Marvel Character के बारे मे पाँच सबसे important जानकारी #Marvel #facty5

2022-08-25 1 Dailymotion

No 1 कैप्टन अमेरिका की शील्ड गोल इसलिए है क्योंकि इससे पहले का सुपरहीरो The Shield भी यही इस्तेमाल करता था और कैप्टन अमेरिका हूबहू इसके जैसा ही है।

No 2 स्पाइडर-मैन को बनाने के बाद स्टेन ली शुरुआत में इसका नाम 'फ्लाई-मैन' या 'इनसेक्ट-मैन' रखना चाह रहे थे।

No 3 आपको बता दें कि भारी-भरकम हल्क वास्तव में ग्रे कलर का है। लेकिन यह हरा इसलिए दिखता है क्योंकि यह प्रिंटिंग के लिहाज से सबसे आसान कलर है।

No 4 कॉमिक बुक राइटर स्टेन ली के सामने सबसे बड़ा चैलेंज था कि वो ऐसे सुपरहीरो को सामने लाएं जिसे पहले कभी न देखा गया हो। तब जाकर आयरन मैन की उत्पत्ति हुई।
No 5मारवेल ने ब्लैक पैंथर का नाम पहले 'ब्लैक लेपर्ड' रखना चाहा था लेकिन इसका कनेक्शन एक पॉलिटिकल पार्टी से था। जिसके चलते यह नाम बदला गया।