मानसून के समय बुंदेलखंड के हर जिले में जलप्रपात अपने पूरे वेग के साथ गिर रहे हैं। पन्ना का बृहस्पतिकुंड, खजुराहो का रनेह वाटरफाॅल, सागर के मालथौन का कनकद्दर वाटरफाॅल, दमोह में सिंगौरगढ़, सागर के राहतगढ़ और राजघाट बांध के जलप्रपात लोगों को आपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। सैलानी यहां एक टक घंटों जलप्रपातों और प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते रहते हैं। बारिश थमते ही यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है।
#sagar #Waterfall #Bundelkhand