¡Sorpréndeme!

CBI raids In Bihar: जानिए अबतक किन-किन नेताओं पर पडे़ CBI के छापे

2022-08-24 169 Dailymotion

 बिहार  विधानसभा में आज नीतीश कुमार विश्वासमत पेश करेंगे. बीजेपी  का साथ छोड़कर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव  समेत अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली. जिसके बाद आज नई सरकार को विश्वासमत हासिल करना है. वहीं, इस फ्लोर टेस्ट से पहले RJD के चार नेताओं के घर पर छापेमारी हुई है.