¡Sorpréndeme!

BJP के 6 दिग्गज ... खोल रहे कॉल का सच । MANISH SISODIA CASE

2022-08-23 592 Dailymotion

मनीष सिसोदिया जिनके खिलाफ नई शराब नीति को लेकर ईडी ने केस दर्ज कर लिया है। इससे उनकी गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है। इस बीच एक फोन कॉल पर सिसोदिया के दावे से दिल्ली की राजनीती गरमा गई। आखिर किसकी कॉल आई थी जिसके जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि हेलो...मनीष सिसोदिया स्पीकिंग। बीजेपी के किस नेता ने मनीष सिसोदिया को फोन किया था कि आइए आपका इंतजार है। जैसा दावा सिसोदिया कर रहे हैं।