चम्बल के रिवर फ्रंट पर बैठकर तेज बहाव के बीच अठखेलियां करते युवक
2022-08-23 836 Dailymotion
कोटा. कोटा बैराज के 18 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। एक साथ इतने पानी की निकासी से चम्बल उफान पर है। चम्बल के जानलेवा बहाव क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर छंलाग लगाते युवकों ने अपना वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल किया है।