¡Sorpréndeme!

Kapil Sharma ने अपनाया Ranveer Singh का फैशन सेंस, लोगों ने बनाया मजाक

2022-08-23 1 Dailymotion

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कॉमेडी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. फिलहाल वो अपने शो के नए सीजन के चलते चर्चा में हैं. इस नए शो के साथ कपिल शर्मा का नया लुक (Kapil Sharma new avatar) भी बीते दिनों सामने आया था. लेकिन इस बीच हाल ही में वो जिस अंदाज में दिखे हैं. उसे देखकर हर किसी का कहना है कि अब कपिल ने भी रणवीर सिंह (Kapil Sharma adopts Ranveer Singh fashion sense) के अतरंगी अंदाज को अपना लिया है. तो क्या है पूरा मामला, हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 
 
#KapilSharma #TheKapilSharmaShow #KapilSharmaNewLook #KapilSharmaTransformation