video : शहीद का अंतिम संस्कार : बेटे ने कहा पापा जैसा बनूंगा
2022-08-23 79 Dailymotion
बुहाना पुलिस थाने में पिता के अंतिम दर्शन करने पहुंची शहीद की बेटी भूमिका चौधरी एवं पुत्र शांतनू चौधरी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनके ताऊ सूबेदार राजेश कुमार ने दोनों बच्चों को बाहों में समेट लिया और ढांढस बंधाया।