¡Sorpréndeme!

Patna में शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर बेरहमी से बरसाईं गईं लाठियां

2022-08-22 5 Dailymotion

Patnaमें सोमवार को CTET और BTET पास अभ्‍यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. तीन साल से मिल रहे आश्‍वासनों से तंग आकर शिक्षक अभ्‍यर्थियों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्‍यर्थियों पर लाठी चार्ज भी किया गया. पटना के ADM KK Singh का बर्बर चेहरा भी सामने आया है. शिक्षक अभ्‍यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा थामकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. ADM ,उस प्रदर्शनकारी युवक से इस कदर नाराज हुए कि उनकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. इसे राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान भी माना जा रहा है. वीडियो में उनके हिंसक रूप को देखकर हर कोई दंग रह गया.

#patnateachercandidate #patnanews #patna #nitishkumar #patnaprotest