¡Sorpréndeme!

गेट ना खोलने पर गार्ड को गाली, मास्क के लिए टोकने पर पुलिस को धमकी, जब बीच सड़क महिलाओं ने किया बवाल

2022-08-22 7 Dailymotion

When Women Abused Police and Guard: गेट खोलने में देरी पर सिक्योरिटी गार्ड को गालियां देने वाली नोएडा की हंगामेबाज महिला गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भले ही भेज दी गई हो, मगर इस घटना ने पिछले डेढ़ साल में बीच सड़क हंगामा मचाने वाली कई महिलाओं की याद ताजा कर दी। कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) के बीच लगे लॉक डाउन में पटेल नगर (Patel Nagar) की महिला ने दिल्ली पुलिस की (Delhipolice) टीम से महज इसलिए बदतमीजी की क्योंकि उसे कार में मास्क पहनने के लिए कह दिया गया था... इसी तरह जबलपुर (Jabalpur) में नशे की हालत में एक लड़की ने सेना की गाड़ी पर चढ़कर हंगामा मचाया था....