बैतूल,20 अगस्त। मध्य प्रदेश के बैतूल में एमपी सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती तश्वीर सामने आई है। तश्वीर में कुछ ग्रामीण एक महिला को झोली में डाल कर कंधों पर लटकाकर एम्बुलेंस में लिटा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास की पोल खोलने वाला ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रसूता को तहसील आमला के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे नागपुर के अस्पताल ले गए।