रतलाम.शहर के जैन समाज के प्रतिष्ठित सागोदिया ट्रस्ट के चुनाव के बाद नए ट्रस्टियों के नाम अंकित करने को लेकर लगाई गई पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष की आपत्ति को एसडीएम और रजिस्ट्रार लोक न्यास ने खारिज कर दिया है। यह आपत्ति पूर्व पदाधिकारी चंद्रप्रकाश पिता तेजपाल जैन ने लगाई थी