¡Sorpréndeme!

Mumbai News : मुंबई में 26/11 जैसी साजिश पर Devendra Fadnavis ने दिया बड़ा बयान

2022-08-18 52 Dailymotion

Mumbai News : आज (18 अगस्त, गुरुवार) हरिहरेश्वर समुद्री किनारे कुछ स्थानीय मछुआरों ने इस बीट को देखते ही पुलिस को सूचना दी. रायगढ़ पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. राज्य भर में नाकाबंदी शुरू कर दी गई. बोट की तलाशी में तीन AK-47 राइफल्स, कुछ कारतूस और कागजात बरामद होने की वजह से दहशत फैल गई. थोड़ी ही देर में एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और इस बोट की जांच शुरू कर दी गई.
#MaharashtraNews #MaharashtraLatestNews #BreakingNews #MumbaiRaigarh #RaigarhNews #26/11Attack #AK47 #DevendraFadnavis #NewsNation