¡Sorpréndeme!

MP: बुंदेलखंड में भी मिनी ‘धुआंधार', 60 फीट ऊपर से गिरता है ‘कनकद्दर' जलप्रपात

2022-08-18 21 Dailymotion

सागर, 18 अगस्त। मप्र के सागर में पहाड़ी इलाकों में भव्य वाटरफाॅल अपने शबाब पर हैं। सागर में मालथौन इलाके में नेशनल हाईवे-44 से करीब 8 किलोमीटर अंदर जाकर बहुत बड़ा और मनमोहक जलप्रपात है। इसे बुंदेलखंड और सागर का धुआंधार जलप्रपात कहा जाता है। इस इलाके में राहतगढ़ वाटरफाॅल के बाद यह सबसे ऊंचा जलप्रपात है।