¡Sorpréndeme!

हसीनाओं के Airport Look का रहा है फैंस को इंतजार, बड़े पर्दे पर भी नहीं दिखता Actresses का ये अंदाज

2022-08-18 125 Dailymotion

आज कल हसीनाओं के कातिल अंदाज देखने के लिए फैंस किसी फिल्म को देखने के बजाय उनका एयरपोर्ट लुक (Airport Look) देखना पसंद करते हैं... ये चलन कुछ इस कदर बढ़ गया है की मीडिया के कैमरे हसीनाओं के एयरपोर्ट लुक लेने के लिए घंटों एयरपोर्ट के बाहर खड़े रहते हैं... इतना ही नहीं करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण (koffee With Karan) में इस बात का खुलासा किया था की वो कई बार मीडिया को फोन कर के इस बात की जानकारी देते हैं की वो एयरपोर्ट जाने वाले हैं जिससे मीडिया अपने कैमरे के साथ फोटो लेने पहुंच जाए...