¡Sorpréndeme!

रामगढ़ बांध के बहाव और भराव क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण

2022-08-17 1 Dailymotion

रामगढ़ बांध के बहाव और भराव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने की जेडीए ने बुधवार को कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान यहां बाउंड्रीवाल, पिलर हटाए। साथ ही तारबंदी, मिट्टी की मेड़ आदि अवरोध और रुकावटों को भी ध्वस्त किया।