¡Sorpréndeme!

Atal Bihari Vajpayee और राजकुमारी कौल की कहानी, 7 Race Course में रहता था बिना प्रोटोकॉल वाला परिवार

2022-08-17 182 Dailymotion

Siyasi Kissa Atal Bihari Vajpayee Love Story: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी के साथ जो कहानियां और नाम जुड़े हैं, उनमें से एक है राजकुमारी कौल का...राजकुमारी कौल जो प्रधानमंत्री आवास में अटल जी के साथ रहती थीं, मगर प्रोटोकॉल में उनका कोई ज़िक्र नहीं था...जिनके साथ अटल जी का रिश्ता सब जानते थे, मगर कभी भी किसी ने भी उस पर ऐतराज नहीं जताया। सियासी किस्से में आज हम आपको बताते हैं कि अटल-राजकुमारी को वो रिश्ता क्या कहलाता था...