¡Sorpréndeme!

Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण के जीवन की वो 10 बातें जो सिखाती हैं चुनौतियों से लड़ने का हुनर

2022-08-17 11 Dailymotion

Janmashtami 2022 : इस साल जन्माष्टमी 18-19 अगस्त को मनाया जा रहा है... कृष्ण भगवान की कहानियां काफी प्रेरणादायक है... जीवन जीने के तरीके को अगर किसी ने परिभाषित किया है तो वो कृष्ण हैं... कृष्ण कहते हैं, मैं हर हाल में आता हूं, जब पाप और अत्याचार का अंधकार होता है तब भी, जब प्रेम और भक्ति का उजाला होता है तब भी। दोनों ही परिस्थिति में मेरा आना निश्चित है.... इस रिपोर्ट में जानिए कृष्ण भगवान (Shri Krishna) की वो दस बातें जो आपकी जिंदगी का असल मकसद सिखा सकती है....