¡Sorpréndeme!

Bobby kataria: बॉबी कटारिया को हो सकती है उम्र कैद, भूलकर भी न करें ये गलतियां

2022-08-16 81 Dailymotion

#bobbykataria #youtube
Bobby kataria: विमान में सिगरेट पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवादों में आए यूट्यूबर हरियाणा निवासी बॉबी कटारिया के खिलाफ आईजीआई हवाईअड्डा थाने में पुलिस ने गंभीर धारा में एफआईआर दर्ज की है। वहीं, बॉबी कटारिया का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बीच सड़क पर बैठकर जाम छलकाते हुए नजर आ रहा था। वायरल वीडियो में कटारिया कैंट क्षेत्र में किमाड़ी रोड पर सड़क पर टेबल डालकर शराब पीता नजर आ रहा है।