¡Sorpréndeme!

GWALIOR: स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगी पुलिस , थाने के बाहर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

2022-08-16 2 Dailymotion

Gwalior. स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) पर देशभर में अलग अलग जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम(cultural programme) हुए...इसी कड़ी में ग्वालियर के इंदरगंज(Inderganj) चौराहे पर पुलिस भी आजादी के महापर्व के रंग में रंगी नजर आई.. यहां स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन के बाद विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गए थे...जहां डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी थिरकते नजर आए..इतना ही नहीं इस दौरान जब थाने के पास से एनसीसी कैडेट्स गुजरें तो...वह भी पुलिसकर्मियों के साथ देशभक्ति के रंग में रंग गए .. एनसीसी कैडेट्स ने भी देशभक्ति के गीतों पर जमकर डांस किया..थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया ने बताया कि...यह कोई पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं था...ध्वजारोहण के बाद सभी उत्साहित हो गए...और नाचने लगे...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #GwaliorNews #Police #Dance #NCCCadets #Inderganj