¡Sorpréndeme!

हाथी पुनर्वास केंद्र में मनाया गया विश्व हाथी दिवस

2022-08-14 1 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित तमोर पिंगला अभ्यारण के तहत रामकोला हाथी राहत एवं पुनर्वास केंद्र में विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत हाथियों को सजाकर उनकी पूजा की गई। विशेष रूप से उन्हें उनका पसंदीदा व्यंजन खिलाया गया। इस कार्यक्रम में पुनर्वास केंद्र के अधिकारियों सहित मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे
#surajpur #chhattisgarh #surajpurDistric #worldelephantday #elephantrehabltationcenter