¡Sorpréndeme!

Jabalpur News: SAF का ये जवान है या जल्लाद? मासूम को पटक-पटककर मारने का Video Viral

2022-08-13 3 Dailymotion

जबलपुर, 13 अगस्त: एमपी के जबलपुर में एक मासूम के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आया है। 7 साल के बच्चे को पैरों से कुचलकर मारा जा रहा, फिर उसे उठा-उठाकर पटका जाता है। यह वारदात शहर के रांझी इलाके की बताई जा रही है। CCTV में कैद इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पता चला है कि हैवानियत की हद पार रहे आरोपियों में, एक SAF का जवान शामिल है।