¡Sorpréndeme!

भीलवाड़ा में गोठड़ा बांध छलका, त्रिवेणी नदी ऊफान पर, पुलों पर पुलिस तैनात

2022-08-12 3 Dailymotion

सावन के बाद भाद्रपद मास शुरू होते ही भीलवाड़ा जिले में मानसून की जमकर मेहरबानी हुई हैं। बीती रात से जारी तेज बरसात से जिले की नदियां ऊफान पर चल रही है। जैतपुरा, गोठड़ा व कोठारी बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। बांधों की चादर चलने से नदियों में बहाव का गेज बढ़ रहा है।